जलभराव के कारण फसलों के खराब होने का खतरा बढ़ा
अमानीगंज, अयोध्या।
तमसा का बहाव रविवार को भी बहाल नहीं हो सका। खेतों में जलभराव होने से फसलों के खराब होने का खतरा बढ़ गया है। मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के अमावासूफी, बकौली, डीली सरैंया, कंदई कला गांव के निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है।
मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के कंदई कला, अकौरा व सोहावल तहसील के रोहली गांव को जोड़ने के लिए पुल का निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य के चलते नदी के बहाव को रोक दिया गया है। जिसके कारण निचले इलाकों में नदी का जलस्तर बढ़ गया है और किसानों की खड़ी फसल डूब गई है। जानकारी के बावजूद प्रशासन की ओर से नदी के बहाव को खुलवाने का कोई प्रयास नहीं अभी तक नहीं किया गया है। मजबूरन प्रभावित ग्रामीणों ने पुल के एक कालम के बंधे को हटाकर आंशिक बहाव खोला। हालांकि पूरी तरह से बहाव न खुलने के चलते अभी जलस्तर में कोई कमी नहीं आई है। अमावासूफी के किसान रामगोपाल पांडे का कहना है कि प्रतिवर्ष तमसा के निचले इलाकों में जल भराव से किसानों को भारी नुकसान होता है, लेकिन कोई प्रशासनिक मदद नहीं मिलती। ग्रामीणों का कहना है कि नदी के बहाव को जल्द ही पूरी तरह से नहीं खुलवाया गया तो और भी फसलें डूब जाएंगी।