सुल्तानपुर।
सुलतानपुर में चिकित्सक की जघन्य हत्या का मामला सोशल मीडिया पर छाया हैं। प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था को कटघरे में खड़ा कर उसे ट्रोल किया जा रहा है। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य व जिले के मूल निवासी संजय सिंह ने ट्वीटर पर कुछ फोटो के साथ पोस्ट किया है ‘सुलतानपुर में डाक्टर की पीट पीटकर हत्या। डबल इंजन की सरकार में अपराध चरम पर।‘ जिस पर खूब कमेंट्स आ रहे हैं। वहीं, समाजवादी पार्टी ने अपने ट्वीटर हैंडल से पोस्ट डाली है, ‘यूपी में जंगलराज व्याप्त! भाजपा नेता के भतीजे ने डाक्टर को पीट पीटकर मार डाला! घटना पर दुख जताते हुए आगे भी सवाल किया है कि मुख्यमंत्री जी आरोपी की संपत्तियों पर कब चलेगा आपका बुलडोजर? पीड़ित परिवार को कब मिलेगा न्याय?‘ वहीं, समाजवादी पार्टी से लंभुआ के पूर्व विधायक रहे संतोष पांडेय, भाजपा के पूर्व विधायक देवमणि द्विवेदी, भाजपा विधायक सीताराम वर्मा, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष वरुण मिश्र समेत कई अन्य नेताओं ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर घटना की निंदा की है। नेताओं की पोस्ट पर सरकार के पक्ष और विपक्ष में खूब कमेंट्स आ रहे हैं।