




मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने किया दीप प्रज्ज्वलन,बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने का भरोसा
खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम छह दिसंबर तक, आईपीडी शुरू करने की तैयारी तेज
जौनपुर।
उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में सोमवार को वार्षिक उत्सव का भव्य शुभारंभ उत्साह के साथ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।उद्घाटन के बाद मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि मेडिकल कॉलेज को आधुनिक सुविधाओं से लैस कर पूर्ण क्षमता के साथ संचालित करना सरकार की प्राथमिकता है।
उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि जौनपुर की जनता को इलाज के लिए दूसरे शहर न जाना पड़े। आईपीडी सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं जल्द शुरू कराई जाएंगी और कॉलेज को प्रदेश के श्रेष्ठ चिकित्सा संस्थानों की श्रेणी में स्थापित किया जाएगा।”उधर, कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंशु, जिलाध्यक्ष अजीत प्रजापति और विधायक मडियाहू डा. आर.के. पटेल शामिल हुए।
प्रधानाचार्य प्रो. आर.बी. कमल ने कॉलेज की शैक्षणिक, स्वास्थ्य और अवसंरचनात्मक प्रगति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शिक्षण, शोध और स्वास्थ्य सेवाओं को उच्च मानकों पर उन्नत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि “आईपीडी सेवाओं के लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं। वर्तमान में इमरजेंसी में करीब 20 मरीजों का उपचार सफलतापूर्वक किया गया है और सभी को स्वस्थ कर घर भेजा गया है।किसी मरीज को रेफर नहीं करना पड़ा।”उद्घाटन के बाद मंत्री और एमएलसी ने फीता काटकर, गुब्बारे छोड़कर और स्वयं क्रिकेट खेलकर खेल प्रतियोगिताओं की शुरुआत की।कार्यक्रम में प्रो. ए.ए. जाफरी, प्रो. रुचिरा सेठी, प्रो. तबस्सुम यासमीन, प्रो. उमेश कुमार सरोज, प्रो.भारती यादव, डा. साधना अजय, डा. अरविंद पटेल, डा. आदर्श कुमार यादव, डा. सीबीएस कर्नल पटेल, डा. अनुज सिंह, डा. सरिता पांडेय, डा. राजश्री यादव, डा. स्वाति विश्वकर्मा, डा. अचल सिंह, डा. रोहित कुमार सरोज, डा. चंद्रभान, डा. विनोद वर्मा, डा. अर्चना, डा. प्रिंयका सिंह, डा. रेनू, प्रीति विश्वकर्मा, डा. बृजेश कन्नौजिया, डा. अजय, डा. पंकज, कर्मचारी तथा एमबीबीएस और पैरामेडिकल छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।वार्षिक उत्सव का संचालन डा. मुदित चौहान और डा. पूजा पाठक ने कुशलतापूर्वक किया।



