डॉ. बीसी रॉय की जयंती पर चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों और छात्रों को किया गया सम्मानित
जौनपुर।
उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, जौनपुर में 1 जुलाई 2025 को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस श्रद्धा, गरिमा और उत्साह के साथ मनाया गया। यह दिवस महान चिकित्सक डॉ. बिधान चंद्र रॉय की जयंती एवं पुण्यतिथि के अवसर पर हर वर्ष मनाया जाता है। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय की प्रधानाचार्या प्रोफेसर डॉ. रूचिरा सेठी ने की। उन्होंने कहा,
> “चिकित्सक न केवल जीवन रक्षक होते हैं, बल्कि समाज के लिए प्रेरणा स्रोत भी हैं। कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी में डॉक्टरों ने साहस, समर्पण और सेवा की मिसाल कायम की है। मैं हमारे संस्थान के सभी चिकित्सकों, शिक्षकों, छात्रों और स्वास्थ्यकर्मियों को उनके निष्ठापूर्ण कार्य के लिए धन्यवाद देती हूं। यह गर्व की बात है कि हमारे विद्यार्थी अच्छे चिकित्सक बनने के साथ-साथ एक संवेदनशील और उत्तरदायी नागरिक बनने की दिशा में भी अग्रसर हैं।”
कार्यक्रम के दौरान उप-प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. आशीष यादव ने कहा,
> “राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस न केवल चिकित्सा क्षेत्र में योगदान की स्मृति है, बल्कि यह अनुशासन, सेवा और नैतिकता के मूल्यों की पुनः पुष्टि भी है। चिकित्सा जैसे संवेदनशील क्षेत्र में सफलता सटीकता, समयबद्धता और अनुशासित कार्यशैली से ही संभव है। डॉ. बी. सी. रॉय की सफलता का मूल आधार भी यही मूल्य रहे हैं। मैं सभी छात्र-छात्राओं से आग्रह करता हूं कि वे अपने जीवन में अनुशासन को सर्वोपरि रखें।”
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो. डॉ. ए. ए. जाफरी ने कहा,
> “यह दिन केवल एक व्यक्ति की स्मृति नहीं, बल्कि उन सभी चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों को समर्पित है, जो निःस्वार्थ भाव से समाज की सेवा में समर्पित हैं। हमारा अस्पताल केवल उपचार का केंद्र नहीं, बल्कि सेवा और संवेदना का प्रतीक है। हम प्रयासरत हैं कि एकीकृत रोगी सेवाओं को और अधिक सशक्त बनाया जाए, जिससे हर मरीज को गुणवत्तापूर्ण, सुलभ और समय पर चिकित्सा सुविधा मिल सके।”
कार्यक्रम के संयोजक डॉ. आदर्श यादव ने सभी आगंतुकों, चिकित्सकों, शिक्षकों, छात्रों और कर्मचारियों का हार्दिक स्वागत किया। उन्होंने कहा,
> “यह दिवस उन गुरुजनों को नमन का अवसर है, जिनके मार्गदर्शन और अनुशासन से चिकित्सा का प्रत्येक विद्यार्थी एक योग्य चिकित्सक बनता है।”
कार्यक्रम के अंत में डॉ. आदर्श यादव द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर प्रो. डॉ.जितेंद्र कुमार,प्रो. डॉ. भारती यादव, प्रो. डॉ. उमेश सरोज, डॉ. साधना अजय, डॉ. सी. बी. एस. कर्नल पटेल, डॉ. दिव्या श्रीवास्तव, डॉ. सरिता पांडेय, डॉ. राजश्री यादव, डॉ. विनोद कुमार, डॉ. विनोद वर्मा, डॉ. अरविंद पटेल, डॉ. जितेंद्र, डॉ. चंद्रभान, डॉ. ममता, डॉ. संजीव, डॉ. कुलदीप, डॉ. मुदित चौहान, डॉ. नवीन कुमार सिंह, डॉ. पूजा पाठक, डॉ. स्तुति, डॉ. प्रियंका, डॉ. अर्चना, डॉ. फरहत फातिमा, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. श्वेता सिंह सहित बड़ी संख्या में चिकित्सक, नर्सिंग अधिकारी, छात्र-छात्राएं और कर्मचारीगण उपस्थित रहे।