जौनपुर।
योगी सरकार द्वारा अब तक 26,000 सरकारी स्कूल बंद किए जा चुके हैं, और वर्तमान शैक्षिक सत्र 2024-25 में 27,000 और स्कूल बंद करने की योजना है। इस नीति के विरोध में आम आदमी पार्टी द्वारा प्रदेश भर में विरोध-प्रदर्शन आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज जौनपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया और योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
प्रदर्शन में पूर्वांचल प्रांत प्रभारी डॉक्टर अनुराग मिश्रा ने कहा कि, “योगी सरकार शिक्षा विरोधी नीति अपना रही है, जिससे दलित, पिछड़े और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के बच्चों को शिक्षा से वंचित किया जा रहा है। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने कहा था कि शिक्षा शेरनी का दूध है, जो इसे ग्रहण करेगा वही समाज में दहाड़ेगा। हम मांग करते हैं कि बंद किए गए सभी सरकारी स्कूलों को दोबारा खोला जाए।”
जिलाध्यक्ष रामरतन विश्वकर्मा ने आरोप लगाया कि, “सरकार जानबूझकर निजी विद्यालयों को मान्यता दे रही है, जिससे सरकारी स्कूलों की छात्र संख्या घट रही है और उन्हें बंद करने का बहाना मिल रहा है। इस वर्ष नई शिक्षा नीति के तहत सरकारी स्कूलों में 6 साल से कम उम्र के बच्चों का प्रवेश रोक दिया गया है, जबकि यह नियम निजी स्कूलों में सख्ती से लागू नहीं है। इसके परिणामस्वरूप कई बच्चे सरकारी स्कूलों में प्रवेश से वंचित हो गए और निजी स्कूलों की ओर रुख कर रहे हैं।”
जिला उपाध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा, “एक ओर लाखों बेरोजगार युवा नौकरी की प्रतीक्षा कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर योगी सरकार 50,000 सरकारी स्कूलों को बंद कर उन्हें रोजगार से वंचित कर रही है।”
संजय पाल ने सरकार पर आरोप लगाया कि, “शिक्षामित्रों और अनुदेशकों को वेतन देने में सरकार की नीति स्पष्ट नहीं है। जब शिक्षकों की भर्ती की बात आती है तो उन्हें शिक्षक मान लिया जाता है, लेकिन वेतन देने के वक्त इन्हें शिक्षक नहीं माना जाता। यह दोहरा मापदंड शिक्षा विरोधी है।”
जिला महासचिव विनोद प्रजापति ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों का उदाहरण देते हुए कहा कि, “दिल्ली में वर्ल्ड-क्लास स्कूल बनाए जा रहे हैं जिनमें स्विमिंग पूल, खेल के मैदान और स्मार्ट क्लास हैं। उत्तर प्रदेश में बच्चों को सरकारी स्कूलों की ओर आकर्षित करने के बजाय, योगी सरकार स्कूलों को बंद कर रही है।”
प्रदेश व्यापार प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष एच. एन. तिवारी ने कहा कि, “गोरखपुर में चार राजकीय हाई स्कूल बंद हो चुके हैं, और कई प्राथमिक स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं। आम आदमी पार्टी किसी भी हालत में उत्तर प्रदेश में सरकारी स्कूलों को बंद नहीं होने देगी और दलितों, पिछड़ों, व गरीबों की शिक्षा का हक सुरक्षित रखेगी।”
प्रदर्शन में प्रमुख रूप से राजेश चौधरी, अनिल धर, सैयद मोहम्मद जैदी, विद्याधर मिश्र, लक्ष्मी नारायण, डॉ. कमलेश भारती, तेज बहादुर यादव, पंकज यादव, सूरज कनौजिया, ऋषभ गुप्ता, दीपक कुमार, विपिन कुमार, योगेश सिंह, अमन सिंह, बंटी अग्रहरि, पूर्व सभासद पंकज कुमार यादव, राजेश चौधरी, देवेंद्र दुबे, अमित विश्वकर्मा और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।