पूर्वांचल विश्वविद्यालय कुलपति ने हरी झंडी दिखाकर दी शुभकामनाएं
जौनपुर।
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) प्रकोष्ठ द्वारा चुने गए 8 स्वयंसेवकों का दल गणतंत्र दिवस परेड प्रशिक्षण हेतु रवाना हुआ। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के मार्गदर्शन में चयनित इन स्वयंसेवकों को कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह ने सरस्वती सदन में हरी झंडी दिखाकर भावपूर्ण शुभकामनाओं के साथ विदा किया।
कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने इस अवसर पर छात्रों को प्रेरणादायक संदेश दिया। उन्होंने कहा कि, “राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़ना न केवल विद्यार्थियों के व्यक्तित्व को मजबूत करता है, बल्कि उनके भीतर राष्ट्र और समाज के प्रति एक अटूट सेवा भावना को जन्म देता है। सेवा का भाव हमें दूसरों की भलाई के लिए प्रेरित करता है, जिससे जीवन में सकारात्मकता और संतोष की अनुभूति होती है।” उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से विद्यार्थियों का व्यक्तित्व निखरता है और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने की भावना प्रबल होती है। प्रो. वंदना सिंह ने सभी स्वयंसेवकों को उनकी इस यात्रा के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।एनएसएस के समन्वयक डॉ. राज बहादुर यादव ने बताया कि ये सभी स्वयंसेवक 10 से 19 नवंबर 2024 तक बीआईटी पटना में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगे। इस शिविर में पूरी तैयारी के बाद इनका अंतिम चयन गणतंत्र दिवस परेड के लिए किया जाएगा, जिससे उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा और समर्पण का प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा।इस अवसर पर विश्वविद्यालय के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शशिकांत यादव, शिया कॉलेज के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अवधेश मौर्य, डॉ. तेज प्रताप सिंह, कार्यालय मंत्री डॉ. नीरज कुमार सिंह, डॉ. सुनील कुमार, और डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर भी उपस्थित रहे।