कंटेनर में भरकर हरियाणा से जा रही थी बिहार
कौशाम्बी।
एसटीएफ यूनिट प्रयागराज और सैनी पुलिस ने थाना सैनी क्षेत्र के अन्तर्गत 32 लाख की शराब पकड़ी। एक कंटेनर में भरकर
हरियाणा से बिहार जा रही थी। कंटेनर में 168 पेटी हरियाणवी शराब बरामद हुई है।
एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि अवैध शराब के कंटेनर सैनी कोतवाली क्षेत्र के डोरमा हाइवे पर पकड़ा गया है। कंटेनर अवैध हरियाणवी शराब को लेकर बिहार जा रहा था, सूचना पर एसटीएफ व सैनी पुलिस ने हाइवे पर घेराबंदी की और तलाशी ली। जिसमें कंटेनर मे लकड़ी की पेटी की आड़ मे बोतलो को छिपा कर ले जाया जा रहा था। मौके से चालक को गिरफ्तार किया गया है। मामले मे कार्यवाही की जा रही है।