घर के भीतर बनाए जा रहे थे सुतली बम
शिवगढ़, रायबरेली।
शिवगढ़ थाना क्षेत्र के गुमावा पुलिस चौकी अन्तर्गत सीवन में देसी सुतली बम बनाते समय विस्फोट होने से दो महिला, एक किशोरी सहित 4 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। वहीं पुलिस अपनी नाकामी को छिपाने के लिए सिलेंडर विस्फोट होने की बात कह रही है। दीपावली को लेकर पटाखा बनाने का काम शुरू हो गया है। बुधवार की रात ग्राम सीवन में घर के भीतर बारुद से देशी सुतली बम बनाए जा रहे थे। इस दौरान तभी बारूद में अचानक विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना जबरदस्त था की घर की दीवार गिर गई है तथा घर मौजूद गरीबा व पास बैठी बहू महजवी व नातिन आलिया, मो वसीम सहित चार लोग गंभीर रूप से झुलस गये। यह सभी पटाखा बना रहे थे। सूचना पर पहुची एंबुलेंस से जिन्हे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज पहुंचाया गया। इस बारे में थानाध्यक्ष अरविंद सिंह ने बताया कि सिलेंडर फटने से यह हादसा हुआ है।