जौनपुर।
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सभागार में इतिहास विषय के शोधार्थी रजनीश कुमार राय की पीएचडी मौखिकी परीक्षा 29 अक्टूबर को सफलतापूर्वक संपन्न हुई। उनके शोध का विषय “मध्यकालीन स्थापत्य कला में मुगल शासकों का योगदान: एक पुनर्मूल्यांकन” था।
परीक्षा में कुलपति द्वारा नामित वाह्य विशेषज्ञ प्रो. योगेश्वर तिवारी (विभागाध्यक्ष, मध्यकालीन,आधुनिक इतिहास, इलाहाबाद विश्वविद्यालय) और शोध निर्देशक डॉ. अनूप पाण्डेय उपस्थित रहे।विद्वान परीक्षकों ने विविध प्रश्न पूछे, जिनका रजनीश ने संतुलित उत्तर दिया। इसके उपरांत विशेषज्ञों ने शोध को प्रकाशन योग्य बताते हुए पीएचडी उपाधि के लिए संस्तुति दी। परीक्षा के सफल समापन पर डॉ. उदयभान यादव, डॉ. दिलगीर हसन और शोध छात्र अश्विनी कुमार तिवारी ने उन्हें बधाई दी।