मल्हनी (जौनपुर):
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की नवनियुक्त कुलपति प्रो.वंदना सिंह के कार्यभार ग्रहण एवं निवर्तमान कुलपति प्रो निर्मल एस मौर्य के विदाई समारोह पर उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक संघ ने वर्तमान कुलपति को पुष्प गुच्छ भेंट किया।
संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रोफेसर हिमांशु सिंह के नेतृत्व में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. राहुल सिंह एवं महामंत्री डॉक्टर शैलेंद्र सिंह, टीडी कॉलेज शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र देव पाठक, विश्वविद्यालय मूल्यांकन समिति के समन्वयक डॉ.सिद्धार्थ सिंह, राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व समन्वयक प्रोफेसर राकेश यादव,समन्वयक डॉ. राज बहादुर यादव सहित अन्य शिक्षकों ने कुलपति को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत एवं अभिनंदन एवं पूर्व कुलपति का विदाई किया। वार्ता के क्रम में संगठन ने वर्तमान कुलपति से कहा कि विश्वविद्यालय के उत्तरोत्तर
विकास में तथा शिक्षक, छात्र एवं शिक्षा के हित में संगठन सदैव आपके सहयोग में तत्पर रहेगा।