विद्यालय प्रशासन ने पेपर बनाने वाली शिक्षिका को निकाला, मांगी माफी
बहराइच।
जिले के हुजूरपुर रोड स्थित एक स्कूल में इस समय अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं चल रही है। परीक्षा के लिए हिंदी विषय की अध्यापिका ने पेपर बनाया। जिसमें समुदाय विशेष को आतंकवाद और विभिन्न आतंकवादी संगठनों से शामिल होने का तमगा दे दिया। यह पेपर समुदाय विशेष के बच्चे घर ले गए तो हंगामा शुरू हो गया। विद्यालय प्रशासन ने शिक्षिका को निकाल दिया है।
शहर के हुजूरपुर रोड स्थित रंजीतपुर में गुरु कृपा डिवाइन ग्रेस पब्लिक स्कूल का संचालन होता है। स्कूल जिले में शिक्षा के लिए काफी चर्चित है। इस समय स्कूल में अर्धवार्षिक परीक्षाएं चल रही है। अर्धवार्षिक परीक्षा में हिंदी शिक्षिका संगीता सिंह ने पेपर बनाया। जिसमें देश के मुस्लिम आतंकवाद से प्रेरित, तालिबान से प्रेरित, लश्कर ए तैयबा, अल कायदा और इस्लामिक राजनीति का संगठन बता दिया। यह पेपर शनिवार को छात्रों के बीच वितरित हुआ। इस पर समुदाय विशेष के छात्र पेपर को अपने अभिभावकों के सामने ले गए। अभी आपको ने नाराजगी जताते हुए विद्यालय प्रबंध समिति के सामने विरोध जताया। अभी आपको की नाराजगी पर विद्यालय की प्रबंधक छवि राजधानी ने हिंदी शिक्षिका संगीता सिंह को बाहर निकाल दिया है। वहीं प्रबंधक ने अभिभावकों से माफी भी मांगी है। हालांकि पेपर जनपद में वायरल हो रहा है। इस मामले में प्रबंधक छवि राजधानी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि गलती शिक्षिका से हुई है उसे विद्यालय से निकाल दिया गया है शिक्षिका और उन्होंने स्वयं माफी मांगा है ऐसे में लोगों को मामले को शांत कर देना चाहिए।