शंकरगढ़ में दवा व्यापारी के किशोर पुत्र की अपहरण के बाद हत्या
अपरहणकर्ताओ द्वारा 15 लाख की फिरौती की हुई थी मांग
पूरे शंकरगढ क्षेत्र में दहशत एवं डर का माहौल, क्षेत्रीय सांसद एवं पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया
घूरपुर के दानपुर चकिया के बाग में वृद्ध को मौत के घाट उतारा गया
नैनी,शंकरगढ।
यमुनापार इलाके के शंकरगढ नगर पंचायत के सदर बाजार में दवा व्यवसायी विक्की केसरवानी के 14 वर्षीय पुत्र शुभ केसरवानी की अपरहण करके पत्थर से कूंचकर हत्या कर दी गई। इससे पूरे नगरपंचायत के साथ पूरे क्षेत्र में दहशत एवं डर का माहौल व्याप्त हो गया। वहीं घूरपुर के दानपुर चकिया गांव के बाग में एक वृद्ध की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई।
बता दें कि शंकरगढ नगर पंचायत वार्ड नम्बर 11 निवासी विक्की केसरवानी जो कि दवा व्यवसायी के साथ साथ ट्रक मालिक भी हैं। विक्की केसरवानी का 14 वर्षीय पुत्र शुभ केसरवानी शनिवार शाम लगभग चार बजे घर से बाजार की तरफ जाने के लिए निकला था। शाम लगभग साढ़े सात बजे विक्की को कुछ काम आया तो घर मे ढूढने लगे लेकिन वह घर पर नही मिला। पिता ने सोचा यही कहीं होगा फिर दूसरे काम मे लग गए। लगभग सवा आठ बजे अजनबी नम्बर से फोन आया तो उधर से कहा गया कि आपका बेटा शुभ हमारे साथ है। मुझे डभौरा के जंगल मे 15 लाख रुपए की व्यवस्था करके पहुंचा दो नही तो तुम्हारे बेटे को गोली मार देंगे। इस बात को सुनकर विक्की केसरवानी सन्न रह गए। फिर उन्होने व्यापारियों को लेकर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह से मिलकर सारी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस हरकत में आ गई। इस बीच घटना की जानकारी थानाध्यक्ष ने अपने आलाधिकारियों को दी। मौके पर डीसीपी यमुनानगर एवं एसीपी बारा के साथ कई थानों की पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। सुबह छह बजे चित्रकूट जनपद के बरगढ़ थाना क्षेत्र के अरवारी मोड़ के पास बोझ के जंगल मे एक बच्चे के शव होने की सूचना मिली तो पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा सहित कई आलाधिकारी पहुंचकर पुलिस को अपरहणकर्ताओं पर तुरंत सख्त कार्यवाई का आदेश दिया।
वहीं घूरपुर थाना क्षेत्र के दानपुर चकिया गांव निवासी राम विशुन की घर से लगभग छह सौ मीटर दूर बाग मे थारदार हथियार से हत्या कर दी गई। रक्तरंजिश शव जब लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। घटना का सही कारण नहीं बताया गया है लेकिन पारिवारिक जमीन का विवाद बताया जा रहा है। एसीपी कौंधियारा संतलाल सरोज ने बताया कि घटना की जांच सभी बिंदुओं पर की जा रही है। इसका जल्द अनावरण कर लिया जाएगा।
इनसेट:-
अपहरणकर्ता और पुलिस से हुई मुठभेड़, दो बदमाश, एक सिपाही घायल
प्रयागराज।
शंकरगढ़ के व्यापारी पुष्पराज केसरवानी उर्फ विक्की के पुत्र शुभ केसरवानी (13) की अपहरण करने वाले बदमाधो ने कर हत्या कर दी थी। आरोपियों की खोजबीन में जुटी पुलिस और बदमाशों के बीच रविवार को शंकरगढ़ के बड़गड़ी के पास मुठभेड़ हो गई। जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया है। एक आरोपी व्यापारी के चालक का भाई बताया जा रहा है। जिसने अपने साथी के साथ मिलकर अपने भाई के ही मालिक के बेटे का अपहरण कर फिरौती की रकम मांगी थी। फिरौती न मिलने पर किशोर की हत्या कर दी।
मुठभेड़ में एक सिपाही के हाथ में भी गोली लगी है। बदमाशों को शंकरगढ़ के प्राथमिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके बाद उन्हें एसआरएन अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। घायल सुखदेव व संजय भारतीय नामक बदमाशों को गोली लगी है। सुखदेव व्यापारी के ड्राइवर का भाई बताया जा रहा है।