जौनपुर के तेजीबाजार स्थित जय हिंद इंटर कॉलेज में कृपा शंकर सिंह की जन्म तिथि के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी रवींद्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी साईं सीलम तेजा, बीडीओ, पूर्व ब्लॉक प्रमुख सजल सिंह, छात्र नेता राघवेन्द्र कुमार सिंह, भाजपा महामंत्री विकास कुमार सिंह, प्रधान विकास कुमार यादव, ऐपी प्रधान, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्यामराज सिंह, धीरज यादव, सेक्टर संयोजक राघवेन्द्र कुमार सिंह, अन्नू सिंह, बाबा प्रधान और क्षेत्र के अन्य प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य आल्हा सम्राट फौजदार सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।
इस अवसर पर सभी ने मिलकर कृपा शंकर सिंह जी के जन्मदिन को धूमधाम से मनाया और वृक्षारोपण करके पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस आयोजन में शामिल सभी प्रमुख हस्तियों ने अपने-अपने विचार साझा किए और पर्यावरण के महत्व पर जोर दिया।
कार्यक्रम में फौजदार सिंह और उनकी टीम ने मनमोहक गीत प्रस्तुत किए, जिससे माहौल में उत्साह और उल्लास का संचार हुआ। वृक्षारोपण के दौरान सभी ने मिलकर पौधे लगाए और पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली।
यह कार्यक्रम न केवल कृपा शंकर सिंह जी के जन्मदिन को विशेष बनाने में सफल रहा, बल्कि पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने में भी महत्वपूर्ण साबित हुआ। कार्यक्रम के अंत में सभी ने एकजुट होकर कृपा शंकर सिंह जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और उनके दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना की।