जौनपुर।
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती की पूर्व संध्या पर कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह ने उनकी मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कुलपति ने विद्यार्थियों को एकता का संदेश देते हुए पटेल के आदर्शों को आत्मसात करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल का जीवन देश को समर्पित था, उनका कृतित्व और व्यक्तित्व आज के युवाओं को अनेक संदेश देता है।
कार्यक्रम के दौरान अनुप्रयुक्त सामाजिक विज्ञान संकाय के अध्यक्ष प्रोफेसर मनोज मिश्र ने सरदार पटेल की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पटेल ने भारतीय रियासतों को एकजुट कर देश के एकीकरण में अहम भूमिका निभाई। साथ ही नशा मुक्ति परिसर एवं समाज अभियान के समन्वयक डॉ. मनोज कुमार पाण्डेय ने विद्यार्थियों को परिवार और समाज में नशामुक्ति का संकल्प दिलाया। उन्होंने नशा मुक्त जीवन जीने की शपथ दिलाते हुए समाज को नशामुक्त बनाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में “माय भारत” की प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में यातायात सुरक्षा और एकता की शपथ भी दिलाई गई, जिससे समाज में जागरूकता और सुरक्षा को बढ़ावा मिल सके। इस अवसर पर प्रो. अजय द्विवेदी, प्रो. राजेश शर्मा, प्रोफेसर गिरधर मिश्र, डॉ. एस. पी. तिवारी, डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ. श्याम कन्हैया सिंह, डॉ. रामांशु सिंह, डॉ. पुनीत धवन, डॉ. सौरभ सिंह, और डॉ. धीरेन्द्र चौधरी समेत विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के विद्यार्थी उपस्थित रहे।