डीएवी पीजी कॉलेज, आजमगढ़ में रसायन विज्ञान के प्रोफेसर थे
जौनपुर/आजमगढ़। डीएवी पीजी महाविद्यालय, आजमगढ़ के रसायन शास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर रुद्र प्रताप सिंह का सोमवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से आकस्मिक निधन हो गया। वे अपने निवास स्थान, चक सुइथा, जौनपुर से कॉलेज जा रहे थे, तभी सुबह 7:30 बजे हृदयाघात हुआ।
प्रोफेसर सिंह जौनपुर के चक सुइथा ग्राम, पोस्ट सौरइयाँ के मूल निवासी थे। उनकी शैक्षिक योग्यता और उपलब्धियों को लेकर उन्हें खासतौर से काशी हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी से रसायन विज्ञान में गोल्ड मेडल हासिल करने के लिए सम्मानित किया गया था। वे अपने विनम्र और सौम्य स्वभाव के कारण शिक्षक समुदाय में अत्यधिक लोकप्रिय थे।
इकाई शिक्षक संघ के महामंत्री डॉ. अरुण सिंह ने बताया कि प्रोफेसर रुद्र प्रताप सिंह की मृत्यु से शिक्षा जगत को भारी क्षति पहुंची है। पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के पूर्व संयुक्त मंत्री डॉ. पंकज सिंह, डॉ. दिनेश कुमार सिंह, गणित विभाग के अध्यक्ष डॉ. प्रकाश चंद, और प्रो. अनिल श्रीवास्तव ने भी उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया।
प्राचार्य प्रो. प्रेमचंद्र यादव ने उनके निधन की खबर मिलते ही सुबह 10:30 बजे महाविद्यालय में एक शोक सभा का आयोजन किया, जहां कॉलेज के शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी, और छात्र-छात्राओं ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर उपस्थित सभी ने उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और कहा कि प्रोफेसर सिंह का निधन शिक्षा जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है।