अयोध्या।
मंगलवार को सर्दी की तीखी शुरुआत घने कोहरे से हुई। सुबह छाए घने कोहरे के कारण स्कूली बच्चों की दिक्कतें शुरू हो गईं वहीं आवागमन में भी परेशानी आई।
अयोध्या में ठंडक ने दस्तक दे दी है। कोहरे की चादर ने पूरे शहर को अपनी आगोश में लिए रखा। मंगलवार सुबह से ही रामनगरी में पड़ रहे कोहरे के कारण स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए समस्याएं बढ़ रही है। वाहनों को लाइट जला कर चलाना पड़ रहा है। इस साल की ठंड की शुरुआत में पहली बार मंगलवार को रामनगरी में इतना घना कोहरा दिखाई दिया। लोगों को अब ठिठुरन का भी एहसास होने लगा है। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के वैज्ञानिक प्रो अमरनाथ मिश्र ने बताया कि अभी लगातार कोहरा पड़ता रहेगा।