– पुलिस पर पचास हजार रुपए रिश्वत लेने का भी आरोप
सरेनी , रायबरेली। लापता युवती के मामले में पुलिस ने एक युवक को पकड़कर कोतवाली में इतना पीटा कि वह मरणासन्न हो गया । इससे पुलिस वालों के हाथ पांव फूल गए और युवक को अचेत अवस्था में उसके घर पहुंचा कर पुलिस वाले भाग गए । घटना की जानकारी होने पर ग्रामीणों का गुस्सा पुलिस पर फुट पड़ा और आक्रोशित ग्रामीणों ने रोड जाम करके जमकर हंगामा किया है । कोतवाल ने बड़ी मशक्कत से ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत किया है। उसके बाद अचेत युवक को सीएचसी में भर्ती कराया गया है ।
बताया जाता है कि कुछ दिन पूर्व क्षेत्र के एक गांव की युवती लापता हो गई है । जिसकी तलाश पुलिस कर रही है । इसी सिलसिले में पुलिस ने सरेनी कस्बे में रह कर तंदूरी रोटी का व्यवसाय करने वाले अमेठी जनपद के थाना जगदीशपुर के गांव कनकूपुर निवासी युवक गुलाम हुसैन और इमरान को उसके कमरे से उठा ले गए थे । आरोप है कि एक दरोगा और सिपाहियों ने मिलकर उनकी कोतवाली में जमकर पिटाई की । पकड़े गए युवकों को इतनी बेरहमी से अमानवीय तरीके से मारा गया कि गुलाम हुसैन कोतवाली में मरणासन्न होकर अचेत हो गया। युवक के अचेत होते ही पुलिस कर्मियों के हाथ पांव फूल गए । उसके बाद अचेत युवक को पहले पुलिस वाले सीएचसी ले गए , जहां पर उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ तो उसको उसके कमरे में फेंककर पुलिस वाले भाग गए। मंगलवार की प्रातः जब आसपास के लोगों को पूरी घटना के बारे में जानकारी हुई तो ग्रामीणों के गुस्सा फुट पड़ा । सैकड़ों की संख्या में एकत्र ग्रामीणों ने पुलिस वालों के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए सड़क पर आ गए और सरेनी चौराहा पर रोड जाम कर दिया । ग्रामीणों का आक्रोश देखकर पुलिस अधिकारियों के पसीने छूट गए ।मौके पर पहुंचे कोतवाल संजय ने काफी मशक्कत के बाद किसी तरह ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत किया है । उन्होंने आश्वासन दिया है कि मामले की जांच करके उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जाएगी । उसके बाद अचेत गुलाम हुसैन को पुनः सीएचसी में भर्ती कराया गया । जहां उसका इलाज चल रहा है। इस बीच करीब एक घंटे तक रोड जाम रहा , जिससे सड़क पर दूर दूर तक वाहनों की कतार लग गई थी ।
*पचास हजार पर पुलिस ने की सौदेबाजी*
आरोप है कि पुलिस वालों ने पकड़े गए दोनों युवकों को छोड़ने के लिए पचास हजार रुपए रिश्वत का सौदा किया है । इमरान का कहना है कि कोतवाली के एक दरोगा को मोबाइल पर पच्चीस हजार रुपए ट्रांसफर भी किए गए है। जिसका प्रमाण भी उनके पास मौजूद है । युवकों के इस आरोप को लेकर पुलिस अधिकारी जांच का आश्वासन दिए है ।