पूर्वांचल विश्वविद्यालय के एकलव्य स्टेडियम परिसर में हुआ कार्यक्रम का आयोजन
जौनपुर।
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से सम्बद्ध गाजीपुर और जौनपुर के सात महाविद्यालयों में 450 बीपीएड सीटों पर प्रवेश के लिए मंगलवार को विश्वविद्यालय के एकलव्य स्टेडियम में दक्षता परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में कुल 127 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार, 13 नवम्बर को भी दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
इससे पहले, 20, 21 और 22 अगस्त को आयोजित दक्षता परीक्षा में केवल 90 अभ्यर्थियों ने ही हिस्सा लिया था। अब 13 नवम्बर को होने वाली परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह भी कहा कि यदि 13 नवम्बर के बाद रिक्त सीटें बनी रहती हैं, तो उन पर दाखिले के लिए और परीक्षा आयोजित की जाएगी।दक्षता परीक्षा के आयोजन में उप कुलसचिव बबीता सिंह, समन्वयक प्रो. शेखर सिंह, परीक्षक प्रो. चंद्रभान सिंह, प्रो. अच्छे लाल, प्रो. जय प्रकाश नारायण, प्रो. पूनम सिंह और प्रो. संजय कुमार ने अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया। परीक्षा की सफलता में सैयद इमाम रिजवी और दिनेश कुमार ने व्यवस्था संभाली।हालांकि, काउंसलिंग की तारीख का ऐलान अभी तक नहीं किया गया है, लेकिन काउंसलिंग फीस जमा करने के लिए अभ्यर्थियों की भारी भीड़ प्रशासनिक भवन के कैश काउंटर पर देखी गई। इससे यह संकेत मिलता है कि काउंसलिंग प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो सकती है।अधिकारियों ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया के अगले चरण के लिए तैयारियां जारी हैं।