इंदिरा गांधी स्टेडियम में 14 नवम्बर को जनपद स्तरीय ट्रायल्स
जौनपुर।
महिलाओं के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राष्ट्रीय और प्रदेश स्तरीय महिला खेल समारोह के तहत 20 से 22 नवम्बर, 2024 तक आगरा में प्रदेश स्तरीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
इस प्रतियोगिता में भाग लेने की इच्छुक महिला खिलाड़ियों के लिए जनपद स्तरीय चयन ट्रायल्स का आयोजन 14 नवम्बर, 2024 को इन्दिरा गांधी स्टेडियम, सिद्दीकपुर में सुबह 10 बजे से किया जाएगा।जनपद स्तर पर सफल होने वाली महिला खिलाड़ी मण्डल स्तरीय ट्रायल्स में 18 नवम्बर, 2024 को डॉ. भीमराव अंबेडकर क्रीड़ा संकुल, लालपुर, वाराणसी में सुबह 10 बजे हिस्सा ले सकेंगी। जनपद स्तर पर चयनित खिलाड़ियों को मण्डल स्तर पर प्रतिभाग करने के लिए यात्रा व्यय जिला खेल कार्यालय से प्रदान किया जाएगा।क्रीड़ा अधिकारी डॉ. अतुल सिन्हा ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए महिला खिलाड़ियों की उम्र 25 वर्ष से कम और वजन 75 किलोग्राम तक होना अनिवार्य है। उन्होंने यह भी बताया कि चयन परीक्षण में भाग लेने वाली सभी महिला खिलाड़ियों को अपने साथ मूल आयु प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य है।