-कुलाधिपति व राज्यपाल आनंदी बेन पटेल करेगीं अध्यक्षता, प्रधान न्यायपीठ डॉ. अफरोज अहमद होंगे मुख्य अतिथि
-विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय व राज्य मंत्री रजनी तिवारी
अयोध्या कार्यालय : डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अपने 28 वें दीक्षांत समारोह के लिए सजधज कर तैयार हो गया है। कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल ने बुधवार को पूर्वाह्न 11 बजे से शुरू होने वाले दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति व राज्यपाल आनंदी बेन पटेल करेगीं। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण नई दिल्ली के प्रधान न्यायपीठ डॉ.अफरोज अहमद होगें।विशिष्ट अतिथि के रूप में उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय व उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी मौजूद रहेगीं।
दो लाख 17 हजार उपाधियां होगीं डिजी लॉकर में अपलोड, 123 स्वर्ण पदक किए जायेंगे प्रदान
कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल ने बताया कि भारत सरकार के डिजी लॉकर में सत्र 2022-23 के दो लाख 17 हजार 496 उपाधि को कुलाधिपति के कर कमलों से अपलोड किया जायेगा। कुल 123 स्वर्णपदक प्रदान किए जायेंगे। जिनमें कुलपति स्वर्णपदक 30 एवं कुलाधिपति स्वर्णपदक 76 और दानस्वरूप स्वर्णपदक के रूप में 17 पदक प्रदान किये जायेंगे। इसमें आवासीय परिसर के स्नातक, परास्नातक की कुल 1787 उपाधियां प्रदान की जायेगी। इसके अतिरिक्त 71 पीएचडी उपाधि दी जायेगी।
दीक्षांत समारोह को लेकर आज यह रहेगी पार्किग व्यवस्था
– दो पहिया वाहनों की पार्किंग अधिष्ठाता छात्र कल्याण भवन के नीचे से लेकर श्रीराम शोधपीठ तक
– चार पहिया वाहन अहिल्याबाई होल्कर छात्रावास से लेकर दीक्षा भवन तक
– सभी को प्रवेश परिसर में 10ः30 बजे तक दिया जायेगा।
– दीक्षांत समारोह के दौरान शुभारंभ से लेकर समापन तक परिसर में सामान्य आवागमन प्रतिबंधित रहेगा