घायलों का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज
हादसे के बाद पेड़ से टकरायी वैन, चालक गिरफ्तार
गोंडा। मंगलवार की सुबह गोंडा अयोध्या हाइवे पर दूधनाथ मंदिर के समीप खड़े पांच लोगों को एक अनियंत्रित वैन ने रौंद डाला। हादसे के बाद वैन सड़क किनारे लगे एक पेड़ से जा टकरायी। इस भीषण हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचा पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया जहां तीनों का इलाज चल रहा है। पुलिस ने वैन व उसके चालक को कब्जे में ले लिया है और हादसे की जांच पड़ताल में जुट गयी है। मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला इमामबाड़ा निवासी जन्नत अली (55), मोहम्मद इसहाक (50), सफीकुननिशा(60) व बाईपास मुन्नन खां चौराहा निवासी मोहम्मद नईम (55) बकरी के चारे के लिए पत्ती खरीदने निकले थे। सभी दूधनाथ मंदिर के समीप खड़े थे। उनके पास में ही नगर कोतवाली के छेदीपुरवा निवासी राम मिलन (79) भी खड़े थे। इसी बीच चौक बाजार की तरफ से अयोध्या की तरफ जा रही एक वैन अचानक अनियंत्रित हो गयी और सभी को रौंदते हुए सड़क किनारे एक पेड़ से जाकर टकरा गयी। इस दर्दनाक हादसे में जन्नत अली (55) व मोहम्मद नईम (55) की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि मोहम्मद इसहाक, सफीकुन्निशा व राममिलन गंभीर रूप से घायल हो गए। सुबह सुबह हुए इस भीषण हादसे के बाद पूरे इलाके में चीख पुकार मच गयी। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची नगर कोतवाली व पांडेय बाजार चौकी के पुलिस कर्मियों ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां सभी का इलाज चल रहा है। पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। साथ ही वैन व उसके चालक को हिरासत में ले लिया गया है।