पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालयीय कबड्डी पुरुष प्रतियोगिता
Jaunpur.
पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर के मेजर ध्यान चंद क्रीड़ा संकुल में आयोजित पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालयीय कबड्डी पुरुष प्रतियोगिता 2024-2025 के दूसरे दिन कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। खिलाड़ियों के अद्वितीय कौशल और खेल के प्रति उत्साह ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। यहाँ दिन भर चले मैचों में विभिन्न विश्वविद्यालयों ने अपने प्रतिद्वंद्वियों पर विजय प्राप्त की।
पहले मैच में एल.एन. मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर को 55-14 के बड़े अंतर से हराया। इसके बाद दूसरे मैच में गुरु घासीदास विश्वविद्यालय, बिलासपुर ने रेवेन्सा विश्वविद्यालय, कटक को 47-27 से पराजित किया।तीसरे मैच में एस.के.एम. बस्तर विश्वविद्यालय ने कल्याणी विश्वविद्यालय, पश्चिम बंगाल को 28-20 के अंतर से शिकस्त दी, जबकि चौथे मुकाबले में एम.एस.डी. विश्वविद्यालय, आजमगढ़ ने सी.एम.वी.टी. विश्वविद्यालय, भिलाई को 39-21 से हराया।पांचवे मैच में डॉ. सी.वी. रमन विश्वविद्यालय ने वर्धमान विश्वविद्यालय, पश्चिम बंगाल को 30-21 के अंतर से परास्त किया। इसी तरह छठे मुकाबले में पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर ने मणिपुर विश्वविद्यालय को 41-30 से मात दी।सातवें मैच में बी.एन.एम. विश्वविद्यालय, मधेपुरा और विनोबा भावे विश्वविद्यालय के बीच का मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, जहां बी.एन.एम. विश्वविद्यालय ने मात्र एक अंक के अंतर से 42-41 से जीत दर्ज की। आठवें मैच में हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग ने एम. श्री रामचंद्र विश्वविद्यालय को 38-19 के अंतर से पराजित किया।नौवें मैच में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी ने जोरदार खेल दिखाते हुए उत्कल विश्वविद्यालय, उड़ीसा को 58-31 के बड़े अंतर से हराया। इसके बाद दसवें मैच में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा ने ओ.पी. जिन्दल विश्वविद्यालय को 49-20 के अंतर से हराकर अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया।ग्यारहवें और अंतिम मैच में महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय, आजमगढ़ ने अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय को 49-32 के अंतर से पराजित कर इस प्रतियोगिता के दूसरे दिन का समापन किया।इस अवसर पर प्रमुख अतिथियों में प्रो. ओ.पी. सिंह (सचिव, खेलकूद परिषद), प्रो. चंद्रभान सिंह, डॉ. पी.के. सिंह कौशिक, रजनीश कुमार सिंह (खेल सहायक), डॉ. राजेश सिंह, मोहन चंद पांडेय, अरुण सिंह, सत्येंद्र कुमार सिंह, जय सिंह गहलोत, विजय प्रकाश, अल्का सिंह, भानु शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।निर्णायक मंडल में रवि चंद यादव, दशरथ पाल, वीरेंद्र यादव, मो. अकरम, जे.पी. सिंह, धीरज प्रसाद, प्रशांत सिंह, श्री ध्वज, अमित कुमार, हूबलाल, राकेश यादव, लाल साहब, कमलेश सिंह, अखिलेश यादव, धर्मेंद्र पटेल, गुलाब चंद यादव, कन्हैया लाल, सुरेश कुमार यादव आदि ने मैच के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।प्रतियोगिता के दूसरे दिन खेल के उच्चतम स्तर पर शानदार प्रदर्शन ने आयोजन स्थल को रोमांचित कर दिया, और खिलाड़ियों के समर्पण ने इस आयोजन को सफल बनाया।