एक ही परिवार के दो महिलाओं समेत चार लोगों को लाठी- डंडा से किया लहूलुहान
मुकदमा दर्ज करवाया तो गवानी पड़ेगी पूरे परिवार के लोगों को जान
जौनपुर।
सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के पाल्हामऊ गांव में आवास जांच कराने की शिकायत से नाराज प्रधान पक्ष के लोगों ने एक परिवार पर लाठी- डंडा से हमला कर महिलाओं समेत चार लोगों को गंभीर रूप से मारपीट कर जख्मी कर दिया।घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जिसमें दो की हालत नाजुक बनी हुई है।
पाल्हामऊ गांव निवासी रमेेश यादव पुत्र समर बहादुर यादव ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर गांव के ही संतरा पत्नी अशोक यादव का पीएम आवास की जांच करने की मांग किया था।क्योंकि इसके पहले संतरा का दूसरे गांव में पक्का मकान बना हुआ है।फर्जी कागज तैयार करके दोबारा पीएम आवास योजना का लाभ उठाना चाह रहे थे।शिकायत की जांच करंजाकला ब्लॉक के अधिकारियों द्वारा होने लगी।जिससे विपक्ष के लोग नाराज हो उठे।गुरुवार को जांच से नाराज लोगों ने रमेश यादव के परिवार पर लाठी डंडे से हमला बोल दिया।जिसमें कई महिलाएं व लड़कियां रमेश की मां जड़ाती देवी पत्नी समर बहादुर,बहन रेखा,बेटी सोनाली,भांजी अंजली को गंभीर रूप से जख्मी हो गए।दबंगों ने धमकी दी की यदि हमारे परिवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया तो जान से मार दूंगा।पीड़ित पक्ष ने डायल – 112 फोनकर पुलिस को सूचना दी।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस तो सभी लोग फरार हो गए।पुलिस घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करंजाकला ले गई। जहां पर दो लोगों की हालत गंभीर देख चिकित्सकों में भेज कर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। गंभीर रूप से घायल पीड़ित पक्ष के लोगों ने मेडिकल मुआयना के बाद पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया।एनसीआर दर्ज कर पुलिस ने मामले की इतिश्री कर लिया।