मल्हनी (जौनपुर):
सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के ककोर गहना-गिरधरपुर कोटवार रोड पर शनिवार रात बदमाशों ने एक कंक्रीट व्यवसायी से 12 हजार रुपये नगद, मोबाइल और बुलेट बाइक लूट ली।
घटना उस समय हुई जब व्यवसायी मोहनलाल यादव, निवासी बहाहुद्दीनपुर, शहर से घर लौट रहे थे। गिरधरपुर के पास सुनसान इलाके में अचानक तीन अपाचे बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। मुंह बांधे बदमाशों ने असलहे के दम पर उनकी जेब से नगदी और मोबाइल छीन लिया तथा बुलेट बाइक लेकर फरार हो गए।मोहनलाल को चोट भी पहुंचाई गई, जिसके बाद उन्होंने पैदल कोटवार बाजार पहुंचकर मदद ली और घर वापस लौटे। परिवार ने उन्हें तत्काल निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज हुआ। रविवार सुबह लगभग 10 बजे उनकी लूटी गई बुलेट बाइक चौकिया धाम के पास लाईन बाजार थाना क्षेत्र में लावारिस हालत में मिली, हालांकि मोबाइल का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है।पीड़ित ने बताया कि घटना के बाद से उनका परिवार सदमे में है। फिलहाल मोहनलाल ने थाने में कोई तहरीर नहीं दी है, और पुलिस ने भी इस तरह की किसी घटना की पुष्टि नहीं की है।