जौनपुर।
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के मेजर ध्यान चंद क्रीड़ा संकुल में शनिवार को अंतर महाविद्यालयीय कराटे महिला- पुरुष ट्रायल का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में विभिन्न महाविद्यालयों से कुल 21 खिलाड़ियों ने काता और कुमिते इवेंट में, अपने-अपने वेट कैटेगरी के आधार पर ट्रायल में हिस्सा लिया।इस अवसर पर आयोजन सचिव प्रो. चंद्रभान सिंह, डॉ. संजय राय, रजनीश कुमार सिंह (खेल सहायक), डॉ. राजेश सिंह, सतेंद्र कुमार सिंह, जय सिंह गहलौत, विजय प्रकाश, अल्का सिंह, भानू शर्मा और अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। निर्णायक मंडल में चीफ रेफरी दिलीप कुमार सैनी के साथ आयुषी मौर्या, शोभनाथ, महेश, पिंटू प्रसाद, चंदन आदि शामिल थे।अंतर महाविद्यालयीय कराटे ट्रायल के सफल आयोजन से खिलाड़ियों में उत्साह और खेल भावना को प्रोत्साहन मिला।