परीक्षा में बैठाया गया था साॅल्वर
प्रयागराज।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में धोखाधड़ी करने का मामला संज्ञान मे आया है। जहां धोखाधडी कर प्रवक्ता बने अभ्यर्थी के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में प्रशिक्षित स्नातक भर्ती के सफल अभ्यर्थी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया गया है कि अभ्यर्थी ने अपने स्थान पर साल्वर को परीक्षा बैठाया था। जांच के बाद खुलासा होने पर लोक सेवा आयोग की तरफ से यह कार्रवाई की गयी है।
जानकारी के मुताबिक लोक सेवा आयोग के अनुभाग अधिकारी संजय कुमार सिंह ने सोरांव के सिवगढ़ प्रसादपुर के रहने वाले विशाल कुमार पटेल के खिलाफ धोखाधडी सहित अन्य संगीन धाराओं में केस दर्ज कराया है।संजय कुमार सिंह द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर में लिखा गया है कि विभिन्न विषयों के सहायक अध्यापक ( प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी) के पद पर चयन के लिए लोक सेवा आयोग ने 29 जुलाई 2018 में सहायक अध्यापक महिला-पुरुष के पदों पर भर्ती जारी की थी। परीक्षा का विषय जीव विज्ञान (पुरुष शाखा) के सहायक अध्यापक पद पर अभ्यर्थी विशाल कुमार पटेल पुत्र राम नरेश पटेल निवासी प्रसादपुर शिवगढ़ सोरांव श्रेणी अनारक्षित अन्य पिछड़ा वर्ग को औपबन्धिक रूप से सफल चयन घोषित किया गया था। जिसमे विशाल कुमार पटेल के विरुद्ध एक अज्ञात व्यक्ति ने शिकायतकर्ता के रुप में शिकायत थी। जिसमे दर्शाया गया था कि विशाल आपराधिक इतिहास है। अभ्यर्थी विशाल ने गलत फोटो लगाकर अपनी जगह साल्वर को बैठाया था। मामले में जांच कराने के बाद आयोग ने साक्ष्य को मिलवाया था। विशाल कुमार पटेल को 25 सितंबर 2020 को लोक सेवा आयोग बुलाया गया। परीक्षा नियंत्रक ने अपने सामने लिखावट व हस्ताक्षर के नमूने लिये थे। नमूने को उपनिदेशक विधि विज्ञान प्रयोगशाला, फाफामऊ में भेजकर जांच करायी गयी थी। जांच रिपोर्ट अभ्यर्थी विशाल कुमार के दोषी पाए जाने की पुष्टि हुयी थी। कई बार विशाल को पक्ष पक्ष रखने के लिए बुलाया गया था लेकिन वह टाल मटोल करता रहा। जिसके बाद सिविल लाइंस थाने में विशाल के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य संगीन धाराओं में केस दर्ज कराया गया है। प्रकरण की जांच की जा रही हैं।