लखनऊ में एक सप्ताह से चल रहा था इलाज
बहराइच। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मीडिया प्रभारी का शनिवार सुबह लखनऊ में इलाज के दौरान निधन हो गया। उनके निधन पर जिले के शिक्षकों में शोक है।
तेजवापुर विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय में बृजेश गुप्ता सहायक अध्यापक के पद पर तैनात थे। शहर निवासी बृजेश गुप्ता उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मीडिया प्रभारी थे। वह बीते एक सप्ताह से बीमार चल रहे तो उनका इलाज लखनऊ के अपोलो हॉस्पिटल में चल रहा था। शनिवार सुबह इलाज के दौरान शिक्षक का निधन हो गया। निधन से परिवार के लोग रोने लगे। जिला मीडिया प्रभारी के निधन पर जिलाध्यक्ष आनन्द कुमार पाठक, जिला मंत्री विजय कुमार उपाध्याय, जय सुख लाल मिश्र, भुवनेश्वर पाठक, सुरेश कुमार यादव, अनिल सिंह, नफीस अहमद, प्रदुम्न कुमार पाण्डेय, उदय शंकर त्रिपाठी,मृत्युंजय शुक्ल आदि शिक्षकों ने दुख जताया है।