विधायक समेत ब्राह्मण समाज के विभिन्न पदाधिकारी का रहा जमावड़ा
– पैतृक गांव में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स रही तैनात
– आरोपियों की गिरफ्तारी एवं उनके घर बुलडोजर चलाने की मांग
लंभुआ, सुलतानपुर।
चिकित्सक की हुई निर्मम हत्या के मामले में पोस्टमार्टम के बाद जब घर उनका शव पहुंचा तो परिजन अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिए। परिजनों का कहना था कि जब तक योगी सरकार आरोपियों के खिलाफ तत्काल कठोर कार्रवाई नहीं करती है और परिजनों की विभिन्न मांगों को नहीं मानती है तब तक हम शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी समेत विधायक एवं अन्य नेताओं का जमावड़ा लग गया। सभी ने इसे जघन्य ने अपराध मानते हुए इसकी कड़ी निंदा की। पुलिस प्रशासन के काफी मान मनौवल के बाद भी परिजनों ने चिकित्सक के शव का अंतिम संस्कार नहीं किया।
चिकित्सक का शव पोस्टमार्टम के बाद रविवार को उनका शव लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के पैतृक गांव सखौली पहुंचा। घर शव पहुंचते ही रोना पीटना मच गया। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस तैनात थी। विधायक सीताराम वर्मा ने पहुंचकर परिवार को सांत्वना दी और कहा कि यह जघन्य अपराध है। इसमें तत्काल पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए। मृतक चिकित्सक घनश्याम तिवारी के भाई राधे कृष्णा तिवारी ने कहा कि जिस जमीन को लेकर उनकी हत्या की गई उस जमीन पर कब्जा दिलाया जाए। परिवार को आर्थिक मदद तथा उनकी पत्नी को सरकारी नौकरी दिलाई जाए और आरोपियों के तत्काल पुलिस गिरफ्तारी करे। उधर इस हत्या को लेकर ब्राह्मण समाज गुस्से में है। ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष रमेश द्विवेदी एवं अन्य पदाधिकारी डॉक्टर के पैतृक गांव पहुंचे और परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि जनपद में भू माफिया के हौसले बुलंद हैं। उन्होंने कहा कि आरोपियों के घर योगी सरकार तत्काल बुलडोजर चलवाए। अगर शासन प्रशासन कोई ठोस कार्रवाई नहीं करता है तो पूरे जिले भर में ब्राह्मण समाज आंदोलन करेगा। मौके पर एसडीम दीपक वर्मा, सीओ अब्दुस सलाम, कोतवाली प्रभारी शिवाकांत त्रिपाठी, भाजपा नेता केएल द्विवेदी, युथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष वरुण मिश्र, डॉ केपी सिंह, संजीव पांडे, जयशंकर त्रिपाठी, आनंद, विजय दुबे आदि लोग मौजूद थे।