पत्रकार संघ के अध्यक्ष के आवास पर हरित तरंग की बैठक हुई आयोजित
जौनपुर।
हरित तरंग की दूसरी बैठक जौनपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष शशिमोहन सिंह क्षेम के आवास पर हुई।बैठक में वृक्षारोपण एवं उसके संरक्षण पर विचार विमर्श किया गया।इस अवसर पर जौनपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष शशिमोहन सिंह क्षेम ने वृक्षों के महत्त्व को प्रतिपादित करते हुए कहा कि पुराणों में एक पेड़ को दस पुत्रों के समान माना गया है।
हरित तरङ्ग के अध्यक्ष फादर पी विक्टर ने कहा कि वर्तमान जलवायु परिवर्तन को देखा जाय तो वृक्षों का रोपण एवं संरक्षण मानव ही नहीं अपितु समस्त जीव-जंतुओं के लिए भी आवश्यक है।पुत्री दिवस पर बैठक आहूत कर पुत्रियों को पौधा देकर सम्मानित किया गया।डॉक्टर भारतेंदु मिश्र,पंडित रामदयाल द्विवेदी ने वृक्षारोपण के साथ उनको संरक्षित करने पर विशेष बल दिया। वृक्षों के संरक्षण को ध्यान में रखकर विद्यालय, अस्पताल, थाना , मंदिर,मस्जिद,पार्क एवं सार्वजनिक स्थानों पर वृक्षारोपण करना सुनिश्चित हुआ।इस अवसर पर हरित तरङ्ग के समस्त सदस्यों के साथ प्रेमशंकर यादव एवं रामजी तिवारी ने भी अपने विचार प्रकट किए।बैठक की अध्यक्षता हरित तरङ्ग के अध्यक्ष एवं सेंटजॉन्स स्कूल सिद्दीकपुर के प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर ने किया।