त्योहार खुशियाँ बाँटने के लिए आते हैं:फादर पी विक्टर
सेंटजॉन्स स्कूल में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस का पर्व
मल्हनी (जौनपुर):
सेंटजॉन्स स्कूल,सिद्दीकपुर में धूमधाम से क्रिसमस का त्योहार मनाया गया।प्रभु यीशु के जन्मदिवस पर विद्यालय को सुसज्जित किया गया।चरनी में प्रभु की सुंदर झाँकी मन मुग्ध कर रही थी।प्रधानाचार्य एवं विद्यालय परिवार को क्रिसमस की बधाई देने के लिए दिनभर गणमान्य व्यक्तियों का आना – जाना लगा रहा।
प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया और कहा कि त्योहार लोगों के बीच खुशियाँ बाँटने के लिए आते हैं।हमारा देश त्योहारों का देश है जहाँ धर्म-जाति का विभेद मिटाकर लोग मिलजुलकर त्योहार मनाते हैं।क्रिसमस का त्योहार यह अवसर प्रदान करता है कि जरूरतमंदों के साथ खुशी को बाँटा जा सके।इस अवसर पर हम प्रभु की शिक्षाओं पर अमल करने का संकल्प लेते हैं और एक दूसरे के साथ प्रेम और सद्भाव का व्यवहार करते हैं।विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका,विद्यार्थी एवं अभिभावकों ने क्रिसमस पर्व पर प्रधानाचार्य को बधाई दी।पत्रकार संघ के अध्यक्ष शशिमोहन सिंह क्षेम,कोषाध्यक्ष पंडित रामदयाल द्विवेदी, पत्रकार देवी सिंह,राजेश मौर्य,रमेशचंद्र यादव,महर्षि सेठ,चंद्रेश यादव आदि ने क्रिसमस पर्व पर बधाई दी।पूर्व डीजीसी रामाश्रय यादव,अधिवक्ता ओमप्रकाश,समाजवादी नेता नैपाल यादव,शिक्षाविद डॉक्टर भारतेंदु मिश्र एवं अन्य। गणमान्य व्यक्तियों ने प्रधानाचार्य एवं विद्यालय परिवार को क्रिसमस की बधाई दी।