डीएलएड परीक्षा :
– गेट पर तलाशी के दौरान पांच परीक्षार्थियों के धुलवाए गए हांथ
– चार कालेजों में चल रही डीएलएड चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं
प्रतापगढ़।
जिले के चार कालेजों में डीएलएड के चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं चल रही हैं। शुक्रवार को पहली पाली में जीजीआईसी में पहली पाली में पांच परीक्षार्थियों ने हांथ में सूत्र लिखे थे। सभी का हांथ धुलवाया गया। एक परीक्षार्थी गेट पर तलाशी के दौरान हांथ पर लिखे फार्मूले को अपने जीभ से चाटकर मिटाने लगा। कुल परीक्षार्थी 94 अनुपस्थित रहे।
पहली पाली में 10 से 11 बजे तक विज्ञान की परीक्षा हुई। दूसरी पाली में 11.30 से 12.30 तक गणित तथा तीसरी पाली में दो से चार बजे तक सामाजिक अध्ययन की परीक्षा सम्पन्न हुई। राजकीय इंटर कालेज के प्रधनाचार्य कुलश्रेष्ठ तिवारी के अनुसार तीनो पालियों में कुल 23 प्रशिक्षु अनुपस्थित रहे।राजकीय बालिका इंटर कालेज की प्रधानाचार्य गरिमा श्रीवास्तव ने बताया कि 30 प्रशिक्षु अनुपस्थित रहे। केपी कालेज के प्रधानाचार्य आदित्य प्रताप सिंह के अनुसार तीन प्रशिक्षु अनुपस्थित रहे। पीबी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डा.अनूप सिंह के अनुसार 38 प्रशिक्षु अनुपस्थित रहे। राजकीय बालिका इंटर कालेज सहित अन्य केंद्रों पर परीक्षा के पूर्व प्रशिक्षुओं की प्रवेश पत्रों की जांच की गई। डायट के उप शिक्षा निदेशक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षाओं काे सुचारु रूप से संचालित कराने को लेकर डीआईओएस सरदार सिंह व डायट की टीम ने निरीक्षण किया।