जौनपुर।
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह के मार्गदर्शन में व्यवसाय प्रबंध विभाग द्वारा ‘फ्रेशर्स ओरिएंटेशन कार्यक्रम’ का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान व्यवसाय प्रबंध विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मुराद अली ने कौशल योजना की अहमियत पर जोर देते हुए कहा कि सही रणनीति तैयार करने के लिए यह योजना अत्यंत महत्वपूर्ण है।
उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि गुणवत्तापूर्ण योजनाओं के माध्यम से वे कम समय में अपनी महत्वाकांक्षाओं और लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही, उन्होंने छात्रों से यह भी आग्रह किया कि वे जीवन में सफलता हासिल करने के साथ-साथ अपने सामाजिक दायित्वों को भी निभाएं।विभाग के शिक्षक उद्देश्य सिंह ने छात्रों को स्वामी विवेकानंद के सिद्धांतों को अपनाने की सलाह दी, ताकि वे जीवन में सही मार्ग पर चल सकें।कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने कई मैनेजमेंट गेम्स, रोल प्ले, कविता पाठन, रैंप वॉक जैसे सांस्कृतिक और साहित्यिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। इस अवसर पर शिवांशु साहू को ‘मिस्टर फ्रेशर’ और श्रुति साहू को ‘मिस फ्रेशर’ का पुरस्कार प्रदान किया गया।कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद ताहा ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन ज़ुहैब ज़ैदी ने किया। इस कार्यक्रम में आकाश कुमार मिश्रा, प्रिंस सिंह, अबूसान, अनुराग सिंह, सूरज पटेल, अज़ीज़ अकरम, अज़हर अंसारी, शिवम् सिंह जैसे प्रमुख व्यक्ति उपस्थित रहे।