पायलट बनने पर विधायक के पौत्र को सीएम ने दी बधाई
अयोध्या।
अयोध्या में हो रहे विकास कार्यों को लेकर नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने गुरुवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उन्होंने रामपथ, भक्तिपथ, धर्मपथ, कुंडों सहित पर्यटन स्थलों के जीर्णोद्धार की विस्तार से जानकारी दी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधायक को विकास कार्यों पर नजर रखने व समय-समय पर निरीक्षण करने का निर्देश दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पायलट की ट्रेनिंग लेकर लौटे विधायक के पौत्र ऋषभ गुप्ता को आशीर्वाद दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर विधायक के पुत्र विशाल गुप्ता भी मौजूद रहे।