प्रयागराज।
कुंभ 2025 को लेकर की जा रही तैयारियों का मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने रविवार को निरीक्षण किया। इस दौरान आरओबी और झूंसी स्टेशन से हाईवे को जोड़ने वाली सड़क का निरीक्षण किया। नैनी में बनने वाली सड़क का भी अवलोकन किया। मेलाधिकारी ने अलोपीबाग में बनने वाले फ्लाईओवर के डिजाइन को भी देखा। मौजूद अधिकारियों को चल रहे कार्यों को लेकर कड़ी हिदायत दी।
विजय किरन आनंद ने बताया कि कुंभ 2025 को लेकर चल रही तैयारियों में सभी कार्य समय से हों। इसका पूरा ध्यान दिया जा रहा है। कार्य में गुणवत्ता को लेकर अधिकारियों को कड़ा निर्देश दिया है। मेलाधिकारी ने बेगम बाजार में बन रहे फ्लाई ओवर का भी निरीक्षण किया। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।