सेंट जॉन्स स्कूल में गाँधी जयंती मनाई गई
जौनपुर।
सेंट जॉन्स स्कूल,सिद्दीकपुर में महात्मा गाँधी एवं लालबहादुर शास्त्री जयंती मनाई गई।विद्यालय में सद्भावना हेतु प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता प्रेमशंकर यादव ने गाँधी एवं नीरज मिश्र ने लालबहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर ने गाँधी जयंती एवं शास्त्री जयंती पर अपने संदेश में कहा कि निर्भीक लोग ही नैतिक होते हैं।गाँधी जी एवं शास्त्री जी निर्भीक थे।उनकी निर्भीकता का कारण उनका चरित्र था।गाँधी जी की निर्भीकता ने अँग्रेजी सत्ता को झुकने के लिए बाध्य कर दिया।गाँधी जी के सत्य एवं अहिंसा का विचार विश्व शांति के लिए आवश्यक है। दोनों नेताओं ने देश के प्रति जो त्याग किया वह अतुलनीय है।उनके आदर्शों पर चलना ही सही मायने में सच्ची श्रद्धांजलि है।विद्यालय के अध्यापक एवं अध्यापिकाओं ने दोनों महापुरुषों के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।छात्रा आदिश्री ने गाँधी एवं यशी गुप्ता ने शास्त्री के जीवन-वृत्त पर प्रकाश डाला।आस्था गौतम ने आज के समय में शांति एवं सद्भाव बनाए रखने के लिए गाँधी के विचारों को उपयुक्त बताया।यशी गुप्ता ने कुशल मंच संचालन किया।इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थी एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने पौधारोपण किया।