एक पखवारे पूर्व किया था राड से हमला व दुकान में तोड़फोड़
अयोध्या।
नगर कोतवाली पुलिस ने एक पखवारे पूर्व पुष्पराज चौराहे के पास पटरी दुकानदार पर राड से जानलेवा हमला और दुकान में तोड़फोड़ के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है कि 2 अगस्त की देर रात विवाद के बाद हिंदू युवा वाहिनी से जुड़े शंभू जायसवाल के साथ काली सफारी और इको स्पोर्ट से पहुंचे विष्णु जायसवाल, बृजेश जायसवाल व 7-8 अन्य ने रॉड से हमला कर एक दुकानदार को मरणासन्न कर दिया था तथा दुकान तोड़ दी थी। मामले में पीड़ित शुभांशु श्रीवास्तव निवासी नन्दनगर थाना परसरामपुर जनपद बस्ती हालपता बेनीगंज ने तीनों को नामजद करते हुए बलवा, मारपीट, जानलेवा हमला व तोड़फोड़ की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि चौकी प्रभारी सिविल लाइन धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा की टीम ने नामजद एक आरोपी आवास विकास कालोनी निवासी बृजेश जायसवाल उर्फ विष्णु जायसवाल को उसके घर से गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ पहले से दलित से मारपीट, आबरू पर हमला, घर में घुसकर गाली गलौच व धमकी की दो रिपोर्ट दर्ज मिली है। पकड़े गए आरोपी का चालान किया जा रहा है।