जौनपुर।
सेंटजॉन्स स्कूल,सिद्दीकपुर, जौनपुर के प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर का वृक्षारोपण कार्यक्रम अनवरत जारी है।इसी कार्यक्रम के तरह फादर ने 27 अक्टूबर 2023 को बनारस एवं जौनपुर के सीमावर्ती क्षेत्रों में वृक्षारोपण किया और ग्रामीणों को उपहार स्वरूप वृक्ष प्रदान किया।वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के लिए फादर ने सेंटजॉन्स स्कूल,सबरहत,शाहगंज के प्रधानाचार्या सिस्टर लिम्सी एवं शिक्षिकाओं को आँवला एवं आम का वृक्ष प्रदान किया।इस अवसर पर फादर ने कहा कि प्राण रक्षा के लिए पेड़ों की रक्षा। एवं वृक्षारोपण आवश्यक है।इस पुनीत कार्य में हमें बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए।फादर के साथ इस पुनीत कार्य में विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता प्रेमशंकर यादव एवं रामजी तिवारी उपस्थित रहे।