एक सप्ताह के भीतर बीए,बीएससी का रिजल्ट भी होगा जारी
जौनपुर।
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने गाजीपुर व जौनपुर के संबद्ध महाविद्यालयों में अध्ययंगत बीकॉम- पंचम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं का परीक्षा परिणाम शुक्रवार की दोपहर घोषित कर दिया है।बीए, बीएससी का रिजल्ट भी एक सप्ताह के भीतर अपलोड कर दिया जाएगा।
पूर्वांचल विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्नातक बीए,बीएससी, बी- कॉम व स्नातकोत्तर एमए एल, एमएससी, एम – कॉम की परीक्षा के साथ-साथ उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन का कार्य भी शुरू करा दिया था।ताकि समय से परीक्षा परिणाम को घोषित किया जा सके। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा प्रायोगिक परीक्षा के लिए समय से परीक्षकों की सूची ऑनलाइन किए जाने के बाद भी काफी संख्या में महाविद्यालय संचालकों ने छात्र-छात्राओं के मौखिक व प्रायोगिक अंक को कॉलेज लॉगिन पर अपलोड कर ऑथेंटिकेट नहीं किया।जिस वजह से समय से परीक्षा परिणाम जारी करने में दिक्कत का सामना करना पड़ा।अब काफी संख्या में महाविद्यालयों ने प्रायोगिक एवं मौखिक परीक्षा के अंक को कॉलेज लॉगिन पर अपलोड कर दिया है।जाके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा परिणाम घोषित करने में जुट गया है। और सबसे पहले बी- कॉम पंचम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम महाशिवरात्रि के पर्व पर घोषित कर दिया गया है।कला एवं विज्ञान संकाय का परीक्षा परिणाम भी एक सप्ताह के भीतर घोषित कर दिया जाएगा।
सभी संकायों का परीक्षा परिणाम तैयार है।सबसे पहले बी- कॉम पंचम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम महाशिवरात्रि के पद पर घोषित किया गया है। कला एवं विज्ञान संकाय का रिजल्ट भी चार-पांच दिन में घोषित कर दिया जाएगा।
अजीत प्रताप सिंह
परीक्षा नियंत्रक,
पूर्वांचल विश्वविद्यालय।