पयागपुर, बहराइच, अमृत विचार। गोंडा बहराइच हाइवे पर मलावा गांव में झाड़ियों में किसी ने अज्ञात महिला की हत्या कर उसका शव फेंक दिया। बृहस्पतिवार को शव मिलने की सूचना पर एसपी और फोरेंसिक टीम गांव पहुंची। जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। महिला की पहचान नहीं हो सकी है।
गोंडा बहराइच मार्ग पर पयागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मलावा गांव के निकट से सरयू नहर की शाखा निकली है। उसी के सामने झाड़ियां हैं। बृहस्पतिवार को क्षेत्र के लोग आवागमन कर रहे थे। आवागमन के दौरान कुछ लोगों ने एक महिला का शव झाड़ियों में पड़ा देखा। इस पर लोगों में हड़कंप मच गया। पयागपुर थाने में घटना की सूचना दी गई। थानाध्यक्ष कमल शंकर चतुर्वेदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। महिला के शव मिलने की सूचना थानाध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक को दी। पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा भी गांव पहुंच गए। फोरेंसिक टीम भी जांच के लिए पहुंची। एसपी ने मामले की जांच कर पुलिस को महिला की पहचान और घटना के खुलासे के निर्देश दिए। थानाध्यक्ष कमल शंकर चतुर्वेदी ने बताया कि महिला की गला दबाकर हत्या की गई है। इसके बाद शव को ठिकाने लगाने का प्रयास किया गया है। उन्होंने बताया कि महिला की उम्र 25 वर्ष के आसपास है। उसकी पहचान नहीं हो सकी है। पहचान और खुलासे के लिए पुलिस टीम लगी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Previous Articleमानसिक रोगी तांत्रिकों के चंगुल में न फंसे:प्रो.अजय प्रताप सिंह
Next Article बिना लाइसेंस बेची तम्बाकू तो होगी कड़ी कार्रवाई
Related Posts
Add A Comment