संगति का जीवन पर पड़ता है अमिट प्रभाव:फादर पी विक्टर
विद्यार्थियों ने फव्वारा विधि से कृषि विषय पर परियोजना प्रस्तुत की
मल्हनी (जौनपुर):
सेंटजॉन्स स्कूल, सिद्दीकपुर के छात्रों ने जल संरक्षण के लिए फव्वारा विधि से खेती की परियोजना प्रस्तुत की।प्रार्थना सभा का विषय सत्संगति था जिसपर विद्यार्थियों ने विशद प्रकाश डाला।और विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर ने कहा कि संगति का जीवन पर अमिट प्रभाव पड़ता है।
विद्यालय के छात्र अभिनव कुमार यादव ने सत्संग के महत्व पर प्रकाश डाला एवं दिव्यांशी यादव ने कविता प्रस्तुत की।कक्षाध्यापिका प्रियंका श्रीवास्तव ने नैतिक कहानी का उदाहरण देकर सत्संग के महत्त्व को बताया।प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर ने अपने उद्बोधन में कहा कि जैसी संगति होती है वैसा स्वभाव बन जाता है।अच्छे के साथ अच्छा एवं बुरे के साथ रहने पर बुरा हो जाना स्वाभाविक ही है।विद्यार्थियों को चाहिए कि वे अपनी दिनचर्या एवं अपने साथ होने वाली हर घटना का जिक्र अपनी माँ से जरूर करें।माँ की सीख से विवेक जाग्रत होगा और अच्छे बुरे की पहचान होगी।बुरे व्यक्ति से दूरी एवं अच्छे व्यक्ति से साथ बनाना ही हितकर है।प्रार्थना सभा में रिया ने दिन के प्रार्थना की एवं आरोही ने शपथ का नेतृत्व किया।तृष्णा गुप्ता ने दैनिक विचार एवं आशी श्रीवास्तव ने सूक्ति वचन प्रस्तुत किया।सगुन उपाध्याय एवं यशी गुप्ता ने परियोजना का संचालन किया।अन्त में आकृति पाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच का कुशल संचालन आस्था गौतम एवं दिव्य वर्मा ने किया।