– देवा पब्लिक स्कूल व देवा इंटर कॉलेज में विज्ञान प्रदर्शनी व बाल मेला आयोजित
– आदित्य एल-1, चंद्रयान-3 व राम मंदिर का मॉडल रहा आकर्षण का केंद्र
अयोध्या: देवा पब्लिक स्कूल व देवा इंटर कॉलेज में आयोजित विज्ञान, क्राफ्ट एवं कला प्रदर्शनी व बाल मेले में एसिड रेन, लाई-फाई, डे नाइट फॉरमेशन आदि के साथ छात्र दीपक चौरसिया का आदित्य एल वन, तरुण मौर्य का चन्द्रयान-3 व छात्रा काजल निषाद द्वारा थर्माकोल से बनाया राम मंदिर का मॉडल विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि बीकापुर विधायक डॉ. अमित सिंह चौहान, विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक राम प्रियदर्शी सहित अन्य अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जलित कर किया।
मुख्य अतिथि विधायक डॉ. अमित सिंह चौहान ने कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चों को विभिन्न प्रकार के क्रियात्मक व प्रयोगात्मक अनुभव प्रदान करते हैं। ये कार्यक्रम शैक्षिक कार्यों की तरह ही नियमित अंतराल पर कराए जाने चाहिए। विद्यालय प्रबंधक सहदेव उपाध्याय ने कहा कि मेरे जन्मदिन पर विद्यालय की ओर से आयोजित बाल मेले से मैं भाव विभोर हूं। सभी की मंगल कामनाएं मेरे लिए अनमोल हैं। विद्यालय सदैव इस तरह के कार्यक्रम को प्रोत्साहित करता है, जो बच्चों में रचनात्मक कौशल का विकास करते हैं। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख सोहावल अभिषेक सिंह व राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव विश्वेश नाथ मिश्र उर्फ सुड्डू, गिरीश कुमार पांडेय उर्फ डिप्पुल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य व निवर्तमान भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडेय उर्फ खुन्नू, महेश नारायण पांडेय ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इससे पूर्व विद्यालय प्रबंधक सहदेव उपाध्याय व प्रधानाचार्या नमिता मिश्र ने सभी अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया। इस अवसर पर लोकेश द्विवेदी, राम सिंह पटेल, आसाराम पांडे, भीम सिंह अकेला, उपेंद्र उपाध्याय, विपिन कुमार सिंह, जगदेव पाठक, अजीत शुक्ला, मनीष पांडे, मयंक तिवारी, रूपनारायण दुबे, सत्य प्रकाश, एच पी सरोज सहित बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।