किसी भी कार्य को सकुशल संपन्न करने के लिए जज्बा होना आवश्यक: प्रो.वन्दना सिंह
एक महीने के भीतर परीक्षा और 75 प्रतिशत मूल्यांकन करा लिया गया पूरा
अन्य विश्वविद्यालय में अभी चल रही है परीक्षाएं
मल्हनी(जौनपुर):
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय कुलपति को यूजी – पीजी परीक्षाएं एवं 75 प्रतिशत मूल्यांकन कार्य समय से संपन्न कराने पर गुरुवार को कई शिक्षक संगठन के पदाधिकारी ने गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। प्रदेश में समय से परीक्षा एवं मूल्यांकन कराने में पूर्वांचल विश्वविद्यालय अग्रणी है। इस मौके पर कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह ने कहा कि किसी भी कार्य को सकुशल संपन्न करने के लिए जज्बा होना आवश्यक है।
पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष डॉ. विजय कुमार सिंह ,अध्यक्ष डॉ. राहुल सिंह, महामंत्री डॉ. शैलेंद्र सिंह एवं स्ववित्तपोषित महाविद्यालय शिक्षक एशोसियेशन के अध्यक्ष डॉ. पीबी सिंह,महामंत्री डॉ निलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में शिक्षक संघ पदाधिकारियों ने कुलपति प्रो. वन्दना सिंह व परीक्षा नियंत्रक अजीत प्रताप सिंह को गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया।उन्हें वर्ष 2024 स्नातक – परास्नातक कक्षाओं की परीक्षाए समय से संपन्न कराने और 75 प्रतिशत साथ ही साथ मूल्यांकन कराने के लिए सम्मानित किया गया है।जबकि प्रदेश की कई विश्वविद्यालय अभी पीछे चल रहे है। कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह ने कहा की विश्वविद्यालय को विश्व पटल पर ख्याति दिलाने के लिए शिक्षकों को मिलजुल कर अपनी जिम्मेदारियां का निर्वाह करना होगा। कार्य को परिश्रम लगन और मिलजुल कर करने से कामयाबी जरूर मिलती है।इस मौके पर केंद्रीय मूल्यांकन की डिप्टी कोऑर्डिनेटर डॉ.ममता सिंह, डॉ. अमित कुमार सिंह,डॉक संजीव सिंह, डॉ. रविंद्र त्रिपाठी, डॉ. प्रतिमा सिंह, ङा.मोहम्मद राशिद, डा. सलीम खान,डा. राजेश,डा.दिलीप सिंह, डा सीमा सिंह डा.आशा सिंह,डा सुधा सिंह ,डा स्वीटी श्रीवास्तव , डा सतीश चंद्र दुबे आदि मौजूद रहे।