राष्ट्रीय राजमार्ग-233 पर मोतिगरपुर के निकट हुआ हादसा, आधा दर्जन से अधिक लोग हुए गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल रेफर
अयोध्या से दर्शन कराकर श्रद्धालुओं को वापस पटना लेकर जा रही स्कार्पियो की मोटरसाइकिल से आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में स्कार्पियो सवार एक युवक और मोटरसाइकिल सवार महिला की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि मोटरसाइकिल चालक समेत स्कार्पियो में सवार आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। हादसा मंगलवार को बसखारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग-233 पर मोतिगरपुर के निकट हुआ।
बता दें कि बिहार प्रांत के रहने वाले मनीदेव सिंह आदि कई लोग स्कॉर्पियो से अयोध्या दर्शन करने गए हुए थे। जो मंगलवार को वापस आ रहे थे। जैसे ही स्कॉर्पियो बुढऩपुर के निकट पहुंची ही थी कि सामने से आ रही एक मोटरसाइकिल से जोरदार टक्कर हो गई। गति तेज होने के कारण स्कॉर्पियो पलटते हुए सडक़ किनारे स्थित पानी से भरे हुए गड्ढे में जा गिरी और मोटरसाइकिल के भी परखच्चे उड़ गए। इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल चालक और महिला व स्कार्पियो सवार आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बसखारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां पर स्कार्पियो चालक मनिदेव सिंह पुत्र जलधरी निवासी मीरपुर चौथम जनपद खगडिय़ा बिहार को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि स्कार्पियो सवार दीपक कुमार पुत्र नरेश राम निवासी फूलपुर परसा बाजार पटना, जितेंद्र शर्मा पुत्र प्रकाश शर्मा निवासी चांदपुर गोगरी जनपद खगडिय़ा, कपिल देव सिंह पुत्र मेघु सिंह, मनोज पुत्र गुन्नू शर्मा निवासी नीरपुर चौथम, गोविंद पुत्र संजय साहू निवासी इंदिरा नगर पटना, अजीत कुमार पुत्र जलधारी निवासी मेहरमनटंड टेटियावा मुंगेर, राजकुमार पुत्र निरंजन निवासी लक्ष्मीपुर मुंगेरबिहार व बाइक सवार चालक विकास विश्वकर्मा निवासी पकड़ी जलालपुर और महिला शांति देवी पत्नी पुदई राम निवासी साबुकपुर की स्थिति को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। दुर्घटना की खबर पाकर बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक जेपी सिंह यादव और क्षेत्राधिकार सुरेश कुमार मिश्रा मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गए। वहीं बताया जाता है कि इलाज के लिए ले जाई रही गंभीर रूप से घायल महिला की भी रास्ते में मौत हो गई।
जिम्मेदार बोले : इस संदर्भ में थाना प्रभारी निरीक्षक जेपी सिंह ने बताया कि गंभीर रूप से हुए घायलों को इलाज के जिला अस्पताल भेजा गया है। जहां पर उनका इलाज चह रहा है। वहीं मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है।