जौनपुर।
सिद्दीकपुर स्थित एसएस पब्लिक स्कूल में पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन के अवसर पर बाल मेला का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों और अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक विश्वतोष नारायण सिंह, डॉ. नम्रता सिंह, शिक्षा निदेशक आलोक यादव और प्रधानाचार्या सीमा सिंह ने फीता काटकर एवं माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया।
बाल मेले में विविध प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल लगाए गए थे, जिनमें वड़ा पाव, स्वीट कॉर्न, इडली-सांभर, क्रीमरोल, मोमोज, गुलाब जामुन, बर्गर, कोल्ड ड्रिंक्स आदि शामिल थे। साथ ही, मनोरंजन के लिए कई खेल जैसे रिंग गेम, बर्निंग कैंडल, स्ट्रोकिंग, सब खेलो सब जीतो, हाउजी गेम, हिटिंग बॉल द ग्लास और म्यूजिक ऑन डिमांड का आयोजन भी किया गया। अभिभावकों के लिए भी विशेष प्रतियोगिताएं रखी गईं, जिससे माहौल और उत्साहपूर्ण हो गया।प्रबंधक विश्वतोष नारायण ने इस आयोजन के महत्व को बताते हुए कहा कि बाल मेले से छात्रों का आत्मविश्वास और उत्साह बढ़ता है। प्रधानाचार्या सीमा सिंह ने सभी प्रतिभागियों और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सभी शिक्षकगण भी मौजूद रहे।