महिला ने एक साथ दिया तीन स्वास्थ्य बेटियों को जन्म
पहली डिलेवरी और तीन बेटियों के जन्म से परिजनों में खुशी का माहौल
जौनपुर।
जौनपुर शहर के एक निजी नर्सिंग होम में करंजाकला ब्लॉक क्षेत्र के भदेठी गांव निवासिनी सपा नेता मोहम्मद याकूब (पप्पू) की बहू ने एक साथ तीन स्वास्थ्य बेटियों को जन्म दिया है।एक साथ तीन बेटियों के जन्म से परिवार में खुशी का माहौल है।परिवार के लोग एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खूब खुशी मना रहे हैं।
भदेठी गांव निवासी सपा नेता मोहम्मद याकूब (पप्पू) तीन भाई और तीन बहन हैं।सबसे बड़े भाई मोहम्मद अय्यूब के 9 बेटे और तीन बेटियां हैं।दूसरे भाई मोहम्मद कय्यूम के दो बेटियां और एक बेटा है।जबकि सबसे छोटे भाई मोहम्मद याकूब के तीन बेटे और तीन बेटियां हैं।मोहम्मद अय्यूब के सबसे बड़े बेटे मोहम्मद जैद का विवाह खेतासराय थाना क्षेत्र के सोंगर गांव निवासिनी सूफियाना के साथ हुआ।जिन्होंने ने शनिवार की देर शाम जौनपुर शहर के एक निजी नर्सिंग होम में एक साथ तीन स्वास्थ्य बेटियों को जन्म दिया।सभी बच्चियों का वजन डेढ़ से दो किलो के मध्य बताया गया है। इस परिवार में बेटियों के जन्म पर काफी खुशी का माहौल होता है। और एक साथ जब तीन स्वस्थ बेटियों ने जन्म लिया तो परिवार के लोगों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा।लोगों ने न सिर्फ अपने परिवार के लोगों में आसपास के लोगों को भी मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।