चार माह से योग की अलख जला रहा था पूर्वांचल विश्वविद्यालय
एक लाख 70 हजार 678 लोगों ने योग दिवस पर लिया ऑनलाइन सपथ
जौनपुर।
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह का योग के प्रति समर्पण, लगन व परिश्रम के चलते प्रशस्ति पत्र मिला है।पिछले दिनों पूरे देश में योग दिवस आयोजित किया था।इस दौरान एक लाख 70 हजार 678 लोगों ने योग किया और खुद को निरोग रखने का संकल्प लिया।जबकि पूर्वांचल विश्वविद्यालय कुलपति के द्वारा पिछले चार-पांच महीने से नियमित रूप से छात्र, शिक्षक कर्मचारी और अधिकारी को योग कार्यक्रम प्रत्येक दिन सुबह आयोजित किया जा रहा था।
बताते चलें कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय में गत चार- पांच माह से कुलपति प्रोफेसर डॉ. वंदना सिंह के निर्देश पर इंडोर स्टेडियम में योग शिविर लगते रहे हैं।इस दौरान प्रोफेसर वंदना सिंह छात्रों को योग करने के प्रति जागरुक करने का काम कर रहीं थी। और उनसे अपील की जा रही थी कि वह अपने परिजनों को भी योग करने की सलाह दें।ताकि लोगों के मन से नकारात्मक ऊर्जा बाहर हो और सकारात्मक अंदर।उन्होंने कहा कि योग करने वालों के जीवन में निराशा नहीं आती है।योग हमें प्रकृति से जुड़ने में मदद करता है।इसलिए हम सभी को योग को अपने जीवन में अवश्य उतारना चाहिए। उन्होंने कहा कि आगे भी विश्वविद्यालय में पढ़ाई के साथ-साथ योग अवश्य कराया जाएगा।राज भवन के आदेश पर योग दिवस के दिन पूर्वांचल विश्वविद्यालय में योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें एक लाख 70 हजार 678 लोगों ने ऑनलाइन शपथ ग्रहण किया। जिसके लिए राजभवन की ओर से राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह को प्रशिक्षित पत्र देकर सम्मानित किया।