सर्किल के पुलिस कर्मियों का कोतवाली में हुआ प्रशिक्षण
बहराइच।
कैसरगंज कोतवाली परिसर में सर्किल के थानों में तैनात महिला सिपाहियों का प्रशिक्षण रविवार को हुआ। जिसमें सिपाहियों मिशन शक्ति दीदी के तहत प्रशिक्षण दिया गया।
कैसरगंज सर्किल के थाना कैसरगंज, फखरपुर, जरवलरोड, हुजूरपुर में नियुक्त महिला पुलिस को शक्ति दीदी मिशन के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी कमलेश कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक राजनाथ सिंह की उपिस्थित में शक्ति दीदी के मॉड्यूल के अंतर्गत प्रशिक्षण दिया गया। सिपाहियों को शासन व उच्चाधिकारी द्वारा दिए गए आदेश व निर्देश से अवगत कराया गया।पुलिस क्षेत्राधिकारी कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि महिलाओं के साथ होने वाले अपराध में कमी लाने के उद्देश्य से ‘शक्ति दीदी’अभियान शुरू किया गया है।हाईराइज सोसाइटी में रहने वाली महिलाएँ कई बार प्रदेश सरकार की योजना से वंचित रह जाती हैं।महिलाओं को मिलने वाली सरकारी योजनाओं का लाभ भी महिलाओं को ‘शक्ति दीदी’के तहत दिलाया जाएगा।मिशन शक्ति के तहत ‘शक्ति दीदी’अभियान शुरु किया गया है, जिसमें शहर, गाँव, सोसाइटी सभी वर्ग की महिलाओं को जोड़ा जाएगा। इस दौरान चारों थाने के महिला सिपाही मौजूद रहे।