– सरकारी डॉक्टर की पीट-पीट कर हत्या का मामला
– 24 घंटें बाद भी लकीर पीट रही पुलिस, हत्यारोपी पुलिस पकड़ से दूर
सुल्तानपुर।
सीएचसी जयसिंहपुर पर तैनात संविदा चिकित्सक डा. घनश्याम त्रिपाठी हत्याकांड में पुलिस ने भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष चंदन नारायण सिंह के चचेरे भाई अजय नारायण सिंह को मुख्य अभियुक्त बनाते हुए तीन पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। इस नृशंस हत्याकांड के अभियुक्त 24 घंटें बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर है।
लंभुआ थाने के सखौली कला गांव के मूल निवासी 56 वर्षीय डॉ. घनश्याम त्रिपाठी शनिवार शाम लगभग चार बजे ड्यूटी से कोतवाली नगर के शास्त्रीनगर स्थित अपने वर्तमान आवास पहुंचे थे। पत्नी नीता त्रिपाठी के अनुसार उन्होंने बताया कि उन्हें नारायणपुर निवासी अजय नारायण सिंह ने बुलाया है। इसलिए वह घर से सब्जी का पैसा लेकर निकल गए। नीता के अनुसार डॉ. घनश्याम ने शास्त्रीनगर में सरस्वती विद्यामंदिर के पीछे दो बिस्वा जमीन अजय नारायण सिंह के पिता जगदीश नारायण सिंह से खरीदी थी। पहले एक बिस्वा जमीन के लिए 25 लाख रुपये दिए थे, फिर दूसरे बिस्वा के लिए भी 25 लाख रुपये दिए। इसके बाद भी उन्हें कब्जा नहीं दिया गया था। पहले एक लाख रुपये और मांगे जो दे दिए गए थे। अब और ढाई लाख रुपये की मांग हो रही थी। नीता ने बताया कि करीब साढ़े सात बजे उनके घर के सामने एक टेंपो रुका और उनके पति को बुरी तरह लहूलुहान उतारकर वहां से भाग गया। वे केवल इतना बोल पाए कि उन्हें अजय नारायण सिंह ने मारा है। इसके बाद अस्पताल लाने पर डॉक्टरों ने उनकी मौत की पुष्टि कर दी।
इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सलिल श्रीवास्तव, भाजपा जिलाध्यक्ष आरए वर्मा, पूर्व विधायक देवमणि द्विवेदी समेत अन्य पहुंचे थे। मृतक डाक्टर की पत्नी की तहरीर पर कोतवाली नगर पुलिस ने अजय नारायण सिंह पुत्र जगदीश नारायण सिंह नरायनपुर, कोतवाली नगर को नामजद करते हुए दो अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
खुलासे को लगाई चार टीमेंः एसपी
एसपी सोमेन बर्मा ने बताया कि जमीन की खरीद फरोख्त में चिकित्सक से और पैसे की डिमांड की जा रही थी। जिस मामले में उनकी पिटाई की गई और अस्पताल पहुंचने पर मृत घोषित कर दिया गया। मृतक चिकित्सक की पत्नी की तहरीर पर अजय नारायन समेत तीन पर हत्या का केस दर्ज किया गया है। फारेंसिंक टीम ने क्राइम सीन से साक्ष्य इकट्ठा किए है। चार टीमें बनाई गई है। चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। ई रिक्शा को ट्रैस कर उसके चालक का बयान दर्ज कर लिया गया है। चिकित्सकों के पैनल बनवाकर वीडियोग्राफी कराते हुए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। जल्द ही मुख्य आरोपी पकड़ लिया जाएगा।
क्रिमिनल के साथ होगी रेवन्यू की भी कार्रवाईः डीएम
भाजयुमो जिलाध्यक्ष के चचेरे भाई द्वारा सीएचसी में तैनात संविदा चिकित्सक डॉ. घनश्याम तिवारी हत्याकांड के बाद जिला प्रशासन जाग गया है। पुलिसिया कार्रवाई के साथ-साथ प्रशासनिक कार्रवाई भी तेज हो गई है। जिला प्रशासन आरोपी, उसके परिवार व जानने वालों की जमीन पर बुलडोजर चलाने की तैयारी में जुट गया है। डीएम जसजीत कौर ने एसपी सोमेन बर्मा व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एक आवाश्यक मीटिंग की। बैठक के बाद डीएम ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया है कि एसडीएम सदर को निर्देश दिया गया है कि जिनके नाम हत्या में आए हैं, उनके, उनके परिवार और उनके जानने वालों के भूमि तत्काल पता कराएं। कहीं कोई ग्राम समाज पर कब्जा न हो, कहीं कोई अवैध संपत्ति न हो, उसका एक ब्यौरा बनाकर तत्काल प्रस्तुत करें। डीएम ने कहा ताकि इस मैटर में क्रिमिनल कार्रवाई के साथ-साथ हम लोग रेवन्यू कार्रवाई भी कर सके।
—