क्रिकेट महिला टीम ने भी बढ़ाया मान
जौनपुर।
अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय ऑल इंडिया क्रिकेट महिला प्रतियोगिता मणिपाल विश्वविद्यालय उडुपी कर्नाटका में हुआ।जिसमें वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने आज सेमी फाइनल मैच में ललित नारायणमिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा को आठ विकेट से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।
टीम को फ़ाइनल मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने शुभकामनाएं दी है।
पूर्वांचल विश्वविद्यालय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान अंजलि सिंह और कोच अलका सिंह चौहान है. सोमवार को अमृत गुरुनानक देव विश्वविद्यालय अमृतसर पंजाब से फ़ाइनल मैच खेला जायेगा. सचिव खेल कूद परिषद प्रो ओपी सिंह ने बताया कि पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय हैंडबॉल महिला प्रतियोगिता अटल बिहारी विश्वविद्यालय बिलासपुर छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर की महिला टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।