दूसरा स्थान – हरदोई के सात्विक ने हांसिल किया तीसरा स्थान
प्रयागराज।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग का मंगलवार को प्रतिष्ठित राज्य प्रशासनिक सेवा- पीसीएस का परिणाम घोषित कर दिया। जिसमें देवबंद के सिद्धार्थ गुप्ता टॉपर चुने गये। वहीं संगमनगरी प्रयागराज के प्रेम शंकर पांडेय ने दूसरा स्थान प्राप्त किया जबकि तीसरे नंबर पर हरदोई के सात्विक श्रीवास्तव रहे। महिला वर्ग की बात करे तो मेरठ की शुभी गुप्ता भी शीर्ष पर रहीं। पीसीएस में इस बार 167 चयनित अभ्यर्थियो में 84 महिलाएं शामिल हैं।